घोटाले के पैसे बांटने से लालू परिवार के दाग धुलने वाले नहींः मंगल पांडेय

0

दूसरों को नसीहत देने वाले नियम का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार में व्यस्त

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बुधवार को मधुबनी में बाढ़ पीड़ितों के बीच रुपये बांटे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने निशाना साधा है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घोटाले के पैसे बांटने से लालू परिवार के दाग नहीं धुलने वाले हैं।

उन्होनें कहा कि अगर बांटना ही है तो वे अपनी और अपने परिवार की अकूत बेनामी संपत्ति को गरीब-गुरबों के नाम कर दें। तब जाकर थोड़ी बहुत दाग भी मिटेगी और जनता की दुआएं भी मिलेंगी। चुनाव के समय रुपये बांट भोली-भाली जनता को लुभाने से काम नहीं चलने वाला है। जनता भी जानती है कि इस पैसे से उनके और उनके बच्चे का संस्कार राजद परिवार की तरह ही हो जाएगा।

swatva

मंगल पांडेय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष लाॅकडाउन का उल्लंघन तो कर ही रहे हैं, साथ ही कोरोना और बाढ़ जैसी आपदा के समय न सिर्फ जमकर सियासत कर रहे हैं, बल्कि लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं। दूसरों को नसीहत देते हैं कि लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहते हैं, वर्चुअल रैली कर कोरोना फैला रहे हैं, अदृश्य हैं, लेकिन खुद लाॅकडाउन का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

उन्हें मालूम होना चाहिए कि सूबे में पूरी तरह से लाॅकडाउन है। इस स्थिति में वे खुद तो नियम तो तोड़ ही रहे हैं, पीड़ित जनता को भी ऐसा करने को प्रेरित कर परेशानी में डाल रहे हैं। एक तो सूबे की जनता खुद कोरोना और बाढ़ से त्रस्त हैं, ऊपर से नेता प्रतिपक्ष उन्हें दूसरे उलझन में डाल रहे हैं।

पांडेय ने कहा कि कभी सोशल मीडिया पर तंज कसने वाले नेता प्रतिपक्ष इन दिनों सोशल प्लेटफार्म को ही चुनावी हथियार बनाये हुए हैं। विडियो फुटेज और ट्वीट के जरिये वे अपनी राजनीतिक दुकान चला रहे हैं। संकट की घड़ी में जनता को दिग्भ्रमित कर सियासी रोटी सेंक रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष हो या उनका पूरा परिवार शुरू से ही गलत तथ्यों के आधार पर लोगों में हमेशा भ्रम फैलाना उनलोगों की परिपाटी बन गयी है। अपने कमियों और पूर्व के किए कर्मों को छिपाने के लिए यह सियासी परिवार अब बाढ़ पीड़ितों के बीच रूपया बांट सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके माता-पिता के राज की खामियाजा भुगत रही राज्य की जनता अब पैसे और प्रेशर से झुकने वाली नहीं है।

बता दें कि बाढ़ पीड़ितों से मिलने मधुबनी पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर बिहार में बाढ़ से तबाही, कोरोना से लोगों की बेबसी, गरीबी और तकलीफ़ ने से मुझे बहुत कष्ट हुआ। यह समझ से परे है कि सत्ताधारी लोग जो आसानी से इन गरीब और परेशान लोगों की मदद कर सकते हैं वो किस अहंकार में जीते हुए इनका जीवन बर्बाद कर देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here