पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, जो अपने अभूतपूर्व कारनामे के लिए जाने जाते हैं, बिहार की चिंता न करें। अपनी सेहत का ख्याल करें। आपका होना बहुत जरूरी है, ताकि बिहार के लोग ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ का साक्षात उदाहरण देख सकें।
अरविंद सिंह ने आज कहा कि जब जेल से बाहर थे, तब तो लालटेन की रोशनी में लोगों भटकने के लिए छोड़ दिया और अब जेल से ही उपदेश दे रहे हैं। आपका उपदेश और सलाह आपके लाडले और आपकी पार्टी को ही मुबारक हो।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो काम कर रही है, उसे पूरा देश-प्रदेश देख रहा है। आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। आप अपने होनहार सुपुत्रों को फर्जी सर्टिफिकेट देते रहें। इस खेल के तो आप माहिर खिलाड़ी हैं।
अरविंद सिंह ने कहा कि लालू और उनके सुपुत्रों को राज्य की उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं दिख दिख रही है। कोरोना से संक्रमित होने वालों की तुलना में यह भी देखना चाहिए कि अस्पतालों में कितने इससे दुरुस्त हुए।
लालू ने अपने अंदाज में नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री सामने से लीड करेला की चादर तान के घर में सुतेला?
4 महीना में 4 बार भी नीतीश लोग के बीच में ना गईलन बेरोज़गारी, भुखमरी, घुसखोरी, अपराध से जनता रोअता आ नीतीश आपन सुशासनी मुखौटा” के रंगाई-पोताई में लागल बाडन।
बिहार के हाल देखऽके हमार दिल रोअता।