Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट स्वास्थ्य

अश्विनी चौबे ने कोरोना से संक्रमित लोगों व उनके परिजनों से बातचीत कर ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी

अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार इकाई के अध्यक्ष से बातचीत की

पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को कोरोना से संक्रमित पार्टी के जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न लोगों से फ़ोन पर बातचीत कर उनका हालचाल जाना। स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। मंत्री चौबे ने ट्वीट कर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

चौबे ने आईजीआईएमएसके डायरेक्टर से बातचीत की। उनका हालचाल लिया। भागलपुर डीएम के स्वास्थ्य से भी अवगत हुए। हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बक्सर रोहतास, कैमूर, पटना, भागलपुर सहित अन्य जिलों में परिचितों सामाजिक संगठन एवं जनप्रतिनिधियों, जो हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए हैं उनके परिजनों से बातचीत की।

मंत्री ने कहा कि हाल ही में बिहार में बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में लोग आए हैं। जो चिंता का विषय है। कोरोना को लेकर हमेशा सजग एवं सचेत रहने की जरूरत है। किसी भी सूरत में इसे लेकर लापरवाही ना बरतें। 2 गज की दूरी, नियमित रूप से मास्क और हाथों की निरंतर सफाई कोरोना के विरुद्ध जंग में महत्वपूर्ण हथियार है। इसका नियमित रूप से पालन करने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने मुंबई, पुणे, अहमदाबाद चेन्नई में रहने वाले बिहार के निवासियों से भी बातचीत की है।

आईएमए के बिहार इकाई के अध्यक्ष से बातचीत की, कार्यों की सराहना की

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बिहार इकाई के अध्यक्ष से बातचीत की कोरोना संक्रमण काल में एसोसिएशन के कार्यों की सराहना की। इस संक्रमण काल में चिकित्सा एवं चिकित्सक कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोविड-19 एवं आम मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना हो इनका ख्याल रखा जाए इस पर बल दिया। चौबे ने सफाई कर्मियों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने लोगों से अपील की गई सफाई कर्मियों के साथ भेदभाव ना हो, इसका ख्याल रखा जाए। सफाई कर्मियों ने संक्रमण के इस काल में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।