Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

वर्चुअल रैली में विश्वास नहीं रखती महागठबंधन, एक फेज में चुनाव कराने पर नहीं आपत्ति

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। बैठक में बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए थे। आज की बैठक में चुनाव आयोग द्वारा 8 विषयों पर बात-चीत होनी थी। लेकिन राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने चुनाव आयोग से कहा कि आज एक विषय पर बात करते हैं। बाकी विषयों पर बाद में बात करेंगे।

सारे संसाधनों का इस्तेमाल कर एक चरण में कराया जाए चुनाव

चुनाव प्रचार कैसे किया जाए इसपर बात करते हुए जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का इस विषय पर स्टैंड बिल्कुल साफ है। जदयू और भाजपा नेता ने आयोग से कहा कि बिहार में एक ही चरण में चुनाव कराया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश में सिर्फ बिहार में चुनाव है। इसलिए सारे संसाधनों का उपयोग कर एक चरण में चुनाव कराया जा सकता है।

एसओपी के तहत चुनाव प्रचार करवाया जाए

ललन सिंह ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो भारत सरकार के उपक्रम संस्थाओं का इस्तेमाल कर चुनाव कराया जा सकता है। ताकि कई चरणों के होने वाले परेशानियों से बचा जा सके। वहीं चुनाव प्रचार के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि एसओपी( स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया) के तहत चुनाव प्रचार करवाया जाए। इसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेंन हो जाएगा। इसके तहत उम्मीदवार गांव-गांव घूमकर वोट मांगेंगे।

ईवीएम को लेकर ललन सिंह ने कहा कि हमलोग इसके पक्षधर हैं, क्योंकि चुनाव कराने का सबसे सुरक्षित तरीका यही है।

संवाद नहीं इसका मतलब लोकतंत्र की हत्या

वहीं इस मसले पर राजद समेत तमाम विपक्षी दल सहमत नहीं दिखे। जगदानंद सिंह ने कहा कि चुनाव में प्रचार नहीं करने का षड्यंत्र सत्ताधारी दल की ओर से रचा रहा है। सिंह ने कहा कि अगर चुनाव के समय में जनता और नेता के बीच संवाद नहीं होगा तो इसे लोकतंत्र की हत्या मानी जाएगी। क्योंकि लोकतंत्र तभी तक बचा रह सकता है जब तक नेता और जनता के बीच संवाद होता रहेगा और लोकतंत्र का नियम भी यही है कि जनता और नेता के बीच संवाद होना।

जगदानंद सिंह ने कहा कि अरबों रूपये खर्च कर सत्ताधारी दल सोशल मीडिया के ज़रिए संवाद कर लेंगे। लेकिन, हमलोग के पास धन नहीं है जन है। इसलिए हमलोग जनसंवाद में विश्वास रखते हैं, धनसंवाद में नहीं।

राजद जनता के बीच जाकर करेगी चुनाव प्रचार

एक फेज में चुनाव को लेकर बात करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि इस पर आपत्ति नहीं है। लेकिन, जनता के बीच जाने से हमें कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि कोरोना के कारण कहीं भी शारीरिक दूरी देखने को नहीं मिल रही है। अभी चुनाव आयोग के साथ बैठक थी वहां भी शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं के बराबर ही रखा गया। इसलिए हमलोग जन वाले पार्टी हैं और जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।