Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

सूबे में वज्रपात से 83 लोगों की मौत, आश्रितों को 4-4 लाख मुआवजा देने का निर्देश

पटना: बिहार में आज कुदरत ने जमकर कहर बरपाया। सूबे में वज्रपात से आज 83 लोगों की मौत हो गई है। बिहार के 23 जिले इनमें से गोपालगंज में 13, पूर्वी चम्पारण में 5, सीवान में 6, दरभंगा में 5, बाॅका में 5, भागलपुर में 6, खगड़िया में 3, मधुबनी में 8, पश्चिम चम्पारण में 2, समस्तीपुर में 1, शिवहर में 1, किशनगंज में 2, सारण में 1, जहानाबाद में 2, सीतामढ़ी में 1, जमुई में 2, नवादा में 8, पूर्णिया में 2, सुपौल में 2, औरंगाबाद में 3, बक्सर में 2, मधेपुरा में 1 और कैमूर में 2 लोगों की मौत हुई है।

घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने शोक जताते हुए कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत को लेकर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख मुआवजा देने का तत्काल निर्देश दिया है।