Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट शिक्षा

CBSE ने रद्द की 10वीं और 12वीं की परीक्षा, 12वीं के विद्यार्थियों के लिए दो विकल्प

दिल्ली: कोरोना संकट को लेकर सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं। 1जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12 वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

सीबीएसई ने कहा कि स्थितियां सामान्य होने पर 12 वीं की परीक्षाएं कराई जाएंगी। लेकिन, ये परीक्षाएं देना अनिवार्य नहीं है। अगर विद्यार्थी चाहें तो वे परीक्षाएं दे सकते हैं। जो विद्यार्थी परीक्षाएं नहीं देना चाहते हैं उन्हें पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर अंक दिया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का कोई एग्जाम नहीं होगा। उन्हें इंटरनल असेसमेंट तथा पिछली परीक्षाओं में प्राप्त अंको के आधार पर अंक दिया जाएगा। वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दो विकल्प दिए जाएंगे। उन्हें स्कूल में हुए पिछली तीन परीक्षाओं में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा पिछले एग्जाम में प्राप्त अंको के आधार पर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को कुछ महीने बाद होने वाली इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने का भी विकल्प दिया जाएगा। अगर विद्यार्थी चाहें तो उस परीक्षा में शामिल होकर अपना अंक बेहतर कर सकते हैं।