कांग्रेस ने तारिक अनवर को बनाया बिहार विधान परिषद का उम्मीदवार

0

पटना: विधानसभा कोटे से विधान परिषद के लिए खाली हो रहे 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव होना है। संख्याबल के अनुसार 9 सीटों में से राजद व जदयू को 3,3 तथा भाजपा को 2 तथा 1 सीट पर जीत मिलेगी। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है। आखिरकर कांग्रेस ने भी काफी माथापच्ची के बाद अपना उम्मीदवार चुन ली है।

कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर को एकमात्र सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है। इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने पत्र जारी कर तारिक अनवर के नामों का एलान किया है।

swatva

राजद ने तीन सीटों के लिए बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह, मुंबई के कारोबारी व शिवहर के मूल निवासी फारुख शेख और बी एन कॉलेज के प्रोफेसर रामबली सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित बनाई थी। इन तीनों ने आज अपना नामांकन कर चुके हैं।

वहीं जदयू ने तीन सीटों के लिए गुलाम गौस, भीष्म सहनी एवं कुमुद वर्मा उम्मीदवार को उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने दो सीटों के लिए संजय मयूख व सम्राट चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here