पटना: बिहार में कोरोना अब सर चढ़कर नाचने लगी है। अब जो हालात बन रहे हैं उसमें बड़े लोग भी सहमे हुए हैं। आम से लेकर खास तक इसके जद में आने लगे हैं। बिहार में कार्यपालिका से विधायिका के शीर्ष को अपने जद में लेने के बाद अब पत्रकारिता को अपने जद में ले लिया है। ताजा मामला है राजधानी पटना का जहाँ 27 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बीते दिनों पत्रकारों को कोरोना संक्रमित के मामले सामने आने के बाद बिहार पत्रकारों के संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट ( NUJ) ने मांग की है कि सरकार के कर्मचारियों की तरह कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्व भूमिका निभाने वाले पत्रकारों की भी बीमा कराई जाए, ताकि उनका परिवार संकटग्रस्त न हो। NUJ अध्यक्ष राकेश प्रवीर, संगठन मंत्री संजीव कुमार कार्यसमिति सदस्य सत्यपाल कुमार श्रेष्ठ ने मांग की है कि सरकार इनलोगों की बीमा करवाए क्योंकी, ये लोग मुश्किल परिस्थितों में जाकर रिपोर्टिंग करते हैं।
बता दें कि आज 404 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 हजार 864 हो गई है। इनमें से इलाज के बाद 8765 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।