राजद के बागी एमएलसी को सदस्यता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री आवास में तेज हुई हलचल

0

पटना: तेजस्वी के नेतृत्व से नाराज चल रहे राजद के 5 एमएलसी ने आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी एमएलसी को विधान परिषद के सभापति ने अलग गुट की मान्यता दे दी है।

इन सभी एमएलसी के बारे में बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार की मौजूदगी में सभी जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री आवास में गतिविधियां तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार पार्टी के संगठन महासचिव आरसीपी सिंह, विजेंद्र यादव के साथ पार्टी के कुछ कद्दावर नेता मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं। राजद से इस्तीफा देने वाले सभी एमएलसी(MLC) किसी भी समय जदयू की सदस्यता ले सकते हैं। सभी एमएलसी मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं।

swatva

इस घटनाक्रम के बाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद का कुनबा बिखरने लगा। विधानपरिषद चुनावों के लिए उम्मीदवारों के ऐलान से ठीक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह अपने पद से इस्तीफा दे दिए वहीं संजय प्रसाद, कमरे आलम, राधाचरण सेठ, रणविजय सिंह व दिलीप राय ने राजद को अलविदा कह दिया है। लालू के करीबी इन नेताओं को तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार नहीं था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here