Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

चुनावी वर्ष में आरक्षण को लेकर आर-पार के मूड में राजद, कहा- आरक्षण के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जातिवाद की राजनीति तेज हो गई है। हमेशा की तरह राजद इसबार भी जाति को मुख्य मुद्दा बनाना चाहती है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे आज 10 सर्कुलर रोड आवास पर प्रदेश राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अधिकारी एवं राजद अनुसूचित जाति, जनजाति विधायकों को बैठक हुई।

इस बैठक में दलित व पिछड़े समाज के साथ आरक्षण नियम मे किये जा रहे भेदभाव की चर्चा की गई और बताया गया कि इस भेद भाव के कारण दलित एवं पिछड़े समाज के मेधावी बच्चों को उनका अधिकार नही मिल पा रहा है। उन बच्चों को इस भेदभाव एवं आरक्षण नियम के ग़लत प्रयोग के कारण मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य उच्च शिक्षा में नामांकन से वंचित किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राजद वंचित वर्गों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने देगी। आरक्षण के साथ हो रही खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य सरकार एवं केन्द्र की सरकार को अवगत कराएंगे और नाइंसाफी को समाप्त कराने की पुरजोर मांग करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार देश मे मनुवादी व्यवस्था को लागू करना चाह रही जिसे कभी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दी जाएगी।