नागेंद्र जी के नेतृत्व में बिहार भाजपा कार्यालय में मनाया गया योग दिवस
पटना: कोरोना संकट के बीच पूरा विश्व में आज छठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 21 जून 2015 को हुई थी। इस वर्ष योग दिवस के दिन समूचे विश्व के समक्ष कोरोना का भय है। इसी कारणवश इस साल की योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर हेल्थ, योगा फ्रॉम होम’ रखी गई है। क्योंकि महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनेकों जगह लोगों ने योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इससे क्रम में संजय जायसवल की अनुपस्थिति में बिहार भाजपा ने संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग दिवस मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काम और जीवन के बीच संतुलन बनाकर चलने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इसे संतुलित करने के लिए योग अति आवश्यक है।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जीवनयापन के लिए काफी भाग-दौड़ करना पड़ता है। इसलिए मानसिक तनाव एवं अन्य प्रकार की शारीरिक समस्यायों को दूर करने के लिए योग अत्यंत लाभकारी है।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी के अलावा सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो, प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राकेश कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, अभय कुमार गिरि और कार्यालय के अन्य कर्मचारी शामिल हुए थे।