रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से करें योग: अश्विनी चौबे
कोरोना काल में योग का नियमित अभ्यास जरूरी
पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आग्रह किया कि सभी नियमित रूप से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। कोरोना संक्रमण के इस काल में योग का नियमित अभ्यास अत्यंत जरूरी है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चौबे ने अपने परिवार सहित योगाभ्यास कर सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर उन्होंने आह्वान किया कि प्रतिदिन अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करें। योग एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच है। नियमित योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। आत्मबल बढ़ता है। तन मन स्वस्थ रहता है। योग दुनिया को आपस में जोड़ रहा है। मानवता के लिए यह एक अमूल्य उपहार है।