Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

राहुल गांधी व तेजप्रताप यादव की मानसिकता एक जैसी: भाजपा

पटना: सर्वदलीय बैठक के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में न कोई हमारी सीमा में घुस आया है और न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। मोदी ने आगे कहा कि मैं आप सभी को, सभी राजनीतिक दलों को फिर से ये आश्वस्त करता हूं कि हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। हमने उन्हें यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी हुई है।

मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पीएम ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है। राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए?

पीएम मोदी के इस आधिकारिक बयान पर तंज कसते हुए राजद नेता तेजप्रताप यादव ने कहा कि ‘अरे काहे जिद्द करते हो भाई..! It’s 5.6″, not 56″.. मतलब प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच का नहीं 5.6 इंच का है।

राहुल गांधी और तेजप्रताप के आरोपों का जवाब देते हुए बिहार भाजपा ले प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राजकुमार राहुल गांधी और राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव की मानसिक स्थिति करीब-करीब एक ही प्रकार की है। चाहे वह देश हित के मामला हो या परिवार की। दोनों नासमझ हैं, किसी भी विषय के बारे में उपयुक्त जानकारी नहीं है, सिर्फ पार्टी के लिए बोझ हैं।

मालूम हो कि पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि चाहे ट्रेड हो, कनेक्टिविटी हो, काउंटर टेरेरिज्म हो, भारत ने कभी किसी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जो भी ज़रूरी कार्य हैं, जो भी जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण है, उसे इसी तरह तेज गति से आगे भी किया जाता रहेगा।