प्रधानमंत्री के हर नीति में भारत का सुनहरा भविष्य: वर्मा

0

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेवैश्विक नेता का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी के दौर में गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के दर्द समझते हुए इस योजना का 5 महीना और आगे समय बड़ा कर जरूरतमंद लोगों के बीच में बहुत बड़ा राहत पहुंचाने का काम किया है।

इस वैश्विक महामारी के दौर में सबसे अधिक देश के श्रमिको, छोटे-मोटे दुकानदार,मध्यम वर्गीय परिवार, प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोग, प्रतिदिन की आय से अपना घर परिवार चलाने वाले,वकालत पेशा के माध्यम से अपना जीवन यापन करने वाले अधिकांश अधिवक्ता वर्ग इसके साथ ही हर मध्यमवर्गीय परिवार का वह क्षेत्र इस दौर में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। ऐसे दौर में प्रधानमंत्री ने जिस उदारता से जरूरतमंद लोगों के लिए फैसले लिए हैं इसके लिए वह निश्चित ही अभिनंदन के पात्र हैं।

swatva

प्रधानमंत्री के हर नीति में भारत का सुनहरा भविष्य

कोरोना महामारी के दौर में उन्होंने एक ऐसे वैश्विक नेता का परिचय दिया है। जिसकी हर नीति में भारत का सुनहरा भविष्य नजर आता है। जिस नेतृत्व कुशलता से उन्होंने इस वैश्विक संकट से देश को उबारने का प्रयास कर रहे हैं वह सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कोरोना काल इस दौर में एक साथ कई योजना चलाकर भारत को सशक्त और मजबूत बनाने में गति प्रदान की है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत महत्वकांक्षी योजना, लोकल से वोकल, गरीब कल्याण तथा किसान,मजदूर महिलाओं के लिए इस दौर में कई प्रकार की योजना चलाकर उन्होंने लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया है।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड पूरे भारत के लिए व्यवस्था

वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है। यानी एक राष्ट्र एक राशन कार्ड। पीएम के घोषणा के अनुसार इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीबों को मिलेगा जो रोजगार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गांव परिवार छोड़कर दूसरे राज्यों में भटकने पर मजबूर हैं। वर्मा ने कहा कि गरीब कल्याण योजना का समय सीमा बढ़ाकर प्रधानमंत्री ने आने वाले पर्ब त्यौहारो को लेकर जो परिवार चिंता से ग्रस्त थे, वैसे लोगों को चिंता मुक्त करने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here