लालू यादव फाइनल करेंगे राजद के एमएलसी उम्मीदवारों का नाम

0

पटना: विधानसभा कोटे से खाली हो रहे बिहार विधान परिषद सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है। खाली हो रहे 9 सीटों में से राजद के कोटे में 3 सीटें जा रही हैं। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों के चयन हेतु राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को इसके लिए अधिकृत किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज राजद के राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बिहार विधान परिषद के लिए विधानसभा के साथ ही स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन पर विचार किया गया।

swatva

तत्पश्चात पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अध्यक्षता में पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में राजद के बिहार राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशियों के चयन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत करने सम्बन्धी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती कांति सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी , राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here