पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने पार्टी कार्यालय के पास पोस्टर जारी करते हुए कहा कि बिहार में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण फैलाव एवं सबसे धीमी गति से सबसे कम कोरोना जाँच के बावजूद नीतीश जी देश के इकलौते ऐसे मुख्यमंत्री है जो इस गंभीर मानवीय संकट और आपदा काल मे 90 दिन से अपने आलीशान बँगले से बाहर नहीं निकले है? इन्हें जनता नहीं चुनाव के जातीय अंकगणित की चिंता है।
ढोल पिटेगी राजद कार्यकर्ता
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री का अपने घर में बंद हुए आज से नौ दिन के बाद पुरे सौ दिन हो जायेंगे, यदि तब भी वे बाहर नहीं निकले तो राजद कार्यकर्ता गाँव गाँव में ढोल पिटेगी।
सरकार का ध्यान केवल चुनाव पर
राजद नेता ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अपने जिम्मेवारियों के निर्वहन में पूरे तौर पर फेल साबित हुये हैं । उनका ध्यान केवल चुनाव पर है। क्या लाशों की ढेर पर चुनाव करवायेंगे ? तेजस्वी ने कहा कि वे इस मसले को चुनाव आयोग के सामने रखेंगे और अनुरोध करेंगे कि इस मामले पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाया जाए।
राजद नेता ने आगे कहा कि तीस लाख लोग दूसरे राज्यों से वापस आये हैं, क्या उन सबों की जाँच हो गयी ? मुख्यमंत्री जी को बताना चाहिए । जिन लोगों में लक्षण देखे गये , उनकी भी जाँच नहीं करवाई गई। कोरोना की अब जाँच हो भी रही है या नहीं इस पर संदेह हीं है ।
आलीशान कोठी से सबकुछ गुलजार हीं दिखाई देगा
राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने आलीशान कोठी मे बैठकर देखने से तो सबकुछ गुलजार हीं दिखाई देगा। उनके निवास से पीएमसीएच और एनएमसीएच ज्यादा दूर नहीं है वहाँ जाकर उन्हें वहाँ के हाल को खुद देखना चाहिए। दूसरे प्रदेशों से आने वालों को यहीं पर रोजगार देने की घोषणा की गई थी। वापस आये तीस लाख लोगों में रोजगार देने के लिए अबतक कितने लोगों की मैपिंग की गई है?