Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

बिहार विधानपरिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने जारी किया शेडयूल, जानिए कब होगा चुनाव?

पटना: बिहार विधानसभा कोटे से खाली हुए विधानपरिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग ने चुनाव के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 18 जून से नामांकन शुरू होगा। 25 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 26 जून को होगी और 29 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे।

चुनाव आयोग के अधिसूचना के मुताबिक 6 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान खत्म हो के बाद 6 जुलाई को ही शाम 5:00 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और 8 जुलाई के पहले निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

विदित हो कि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मोहम्मद हारून रशीद, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता और हीरा प्रसाद बिंद का कार्यकाल बीते 6 मई को ही खत्म हो गया था। ये सभी विधानसभा कोटे से विधानपरिषद गए थे।