पीएम मोदी 16-17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे कोरोना संकट पर चर्चा
कोरोना संकट के बीच एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 और 17 जून को मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। इससे पहले जब कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी था तब पीएम देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हालात पर चर्चा किए थे।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक काफी अहम माना जा रहा है। संभव हो कि देश के अंदर कुछ क्षेत्रों में फिर से लॉकडाउन लगाया जाए!
प्रधानमंत्री मोदी इसबार 2 चरणों में मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। पहले चरण में वैसे राज्यों के मुखिया से वार्ता करेंगे, जहां कोरोना के हालात काबू में हैं। वहीं दूसरे चरण यानी 17 जून को उन राज्यों के मुखिया से वार्ता करेंगे जहां कोरोना की रफ्तार काफी ज्यादा है।
16 जून को प्रधानमंत्री मोदी इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों अथवा प्रमुखों से बात करेंगे। इनमें से पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबर, दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं।
वहीं दूसरे दिन यानी 17 जून को प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना व ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से वार्ता करेंगे।