पटना: कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का पांचवां चरण आज शुरू हो गए है। इसे अनलॉक 1.O भी कहा जा रहा है। जनजीवन को सामान्य करने के लिए 1 जून से लॉकडाउन में काफी छूट दिए जा रहे हैं। लेकिन, बिहार में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन के पहले अपडेट में 65 नए मामले की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संख्या बढ़कर 3872 हो गई है। इसमें से 1520 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 23 लोगों की जान भी जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि नए केस बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से सामने आये हैं। इनमें से किशनगंज से 4, जहानाबाद से 1, नवादा से 4, वैशाली से 2, गया से 4, पटना से 2, भागलपुर से 5, सिवान से 8, समस्तीपुर से 3, बांका से 5, जमुई से 2, अररिया से 5, दरभंगा से 14, कटिहार से 5, नालंदा से 1 मामले की पुष्टि हुई है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो अभी तक 1,90,962 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 91,866 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 5411 लोगों की मौत हो चुकी है। 1लाख 90 हजार का आंकड़ा पार करते ही भारत दुनिया का 7वां सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश हो चुका है।