राजद का जदयू पर पलटवार, कहा- राजनीति को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं मुख्यमंत्री

0

पटना: लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर जदयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने लालू से सवाल किया कि वे राज्य की जनता को इस सच्चाई के बारे में बताएं कि उनका तीसरा बेटा तरुण यादव कहां है। नीरज कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवालिया लहजे में पूछा कि वे राजनीति को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?

राजद नेता ने कहा कि मंत्री की बोली सरकार की भाषा मानी जाती है और सरकार का मतलब मुख्यमंत्री हीं होता है। स्पष्ट है कि मंत्री जो कुछ भी बोले हैं उसमें मुख्यमंत्री की सहमति है और इस बयान से कहीं न कहीं उनकी छटपटाहट और बेचैनी दिखाई पड़ रही है ।

swatva

राजद नेता ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा कल कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित किसी भी विषय पर राजद शासनकाल और एनडीए शासन काल के बीच तुलनात्मक बहस की चुनौती दिये जाने के बाद सत्ता में बैठे लोगों की बेचैनी काफी बढ गई है। चूंकि जगदानन्द सिंह द्वारा उठाए गए सवालों का जबाब सरकार के पास नहीं है। इसलिए वे मूल बातों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल और स्तरहीन बयानबाजी पर उतर आये हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here