Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट शिक्षा

बिहार बोर्ड में प्रथम आने वाले हिमांशु राज से मिल कर भाजपा नेताओं ने बढ़ाया हौसला

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 2020 की वार्षिक परीक्षा में पूरे बिहार में प्रथम आने वाले रोहतास जिला के नटवार निवासी हिमांशु राज से बुधवार को उसके घर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री अजय यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आप्त सचिव शैलेन्द्र कुमार ओझा ने मिल कर उसका हौसला बढ़ाया और आगे की पढ़ाई के लिए हर स्तर पर मदद को भरोसा दिया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के नटवार प्रखंड अध्यक्ष विजय क्रांति , महामंत्री जयराम गुप्ता एवं डिहरी के नगर मंत्री गुड्डू विश्वकर्मा आदि भी मौजूद थे।

ज्ञातव्य है कि गरीब परिवार के हिमांशु राज के पूरे बिहार में टाॅप आने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी फोन कर के बधाई दी थी। नटवार जनता हाई स्कूल के छात्र हिमांशु राज ने 10 वीं की परीक्षा में कुल 96.2 फीसद अंक हासिल कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इस सफलता के लिए उसने प्रतिदिन 14 घंटे तक की पढ़ाई की थी। गरीब व दूसरे के खेत को पट्टे पर लेकर किसानी करने वाले पिता के पुत्र हिमांशु का सपना साॅफ्टवेयर इंजीनियर बनने का है।

भाजपा नेताओं ने आश्वासन दिया कि आर्थिक संकट के कारण किसी भी स्तर पर उसकी आगे की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जाएगी। हिमांशु के सपने को पूरा करने में हर स्तर पर सहयोग किया जायेगा।