Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट स्वास्थ्य

117 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5364

पटना: बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी पहले अपडेट में 117 नए सरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 5364 हो गई है। बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित 2542 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अपडेट में बिहार के कटिहार, भागलपुर, नवादा,औरंगाबाद, बेगूसराय, दरभंगा, मधेपुरा, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सराण, वैशाली, नालंदा, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, पटना, बक्सर और जहानाबाद जिले से नए मामले सामने आये हैं।

वहीं देशभर की बात करें तो बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9987 मामले सामने आए हैं। देशभर में कोरोना के कुल मामले 267,249 हो चुके हैं। जबकि 7478 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं इलाज के बाद 1,29,215 लोग ठीक हो चुके हैं।