पटना: बिहार जन संवाद रैली को लेकर भाजपा और राजद के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर अभी भी जारी है। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के ज़रिये राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि थाली पीटना अगर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं, जेपी से सीखा, तो यह भी बता देते कि चारा घोटाला किससे सीखा?
सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद बतायें कि किसने उन्हें काम के बदले जमीन लिखवाना और बेनामी सम्पत्ति बनाना सिखाया? वे बतायें कि पिछड़ों-महिलाओं के रिजर्वेशन का हक मार करपंचायतों के चुनाव कराने का पाठ किसने सिखाया था। लालू बताएं कि अपराध के राजनीतिकरण की तालीम किससे ली? राजद महापुरुषों का नाम लेकर उनका अपमान करता रहा है।
विदित हो कि बिहार जन संवाद रैली के दौरान अमित शाह ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज जब मैं वर्चुअल रैली के माध्यम से आपसे संवाद कर रहा हूं तब कुछ लोगों ने अभी थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है। मुझे अच्छा लगा कि देर-सवेर मोदी जी की अपील को उन्होंने माना।
शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सर्वप्रथम थाली बजाने का ऐतिहासिक सन्दर्भ जानना चाहिए। आपातकाल के विरोध में लोकनायक जयप्रकाश जी के आन्दोलन में समाजवादियों ने इसका इस्तेमाल किया था। थाली बजाना समाजवादी आंदोलनों का अटूट और अभिन्न हिस्सा रहा है। इसे मोदी जी या किसी अन्य का कॉपीराईट बनाकर JP का अपमान ना करें।