Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट राजपाट

भाजपा की वर्चुअल रैली ने इतिहास रच दिया: प्रेम कुमार

पटना: बिहार सरकार के कृषि मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कुमार ने आज बिहार भाजपा द्वारा वर्चुअल रैली के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किए जनसंवाद को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा, सभी कार्यकर्ताओं ने इस वर्चुअल-रैली को अभूतपूर्व बना दिया। इस बीच देश एक ऐसे संकट से जूझ रहा है, जो पूरी दुनिया में कहीं किसी ने नहीं देखा। यह अभूतपूर्व है, लेकिन हमारा नेतृत्व इस अभूतपूर्व संकट से निबटने में भी हर तरह सफलता की ओर अग्रसर है।

कृषि मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कोरोना संकट से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भरता का मंत्र देते हुए लोकल उत्पादों के अधिक से अधिक इस्तेमाल का भी आह्वान किया था। यह राहत पैकेज 20 लाख करोड़ रुपये का नहीं, बल्कि इससे भी 97 हजार करोड़ रुपये अधिक यानी कुल 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ रुपये का है।’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संकटकाल का सच्चा नेता बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कोरोना संकट काल में भी समाज के कमजोर वर्गों को लगातार मदद मिल रही हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के माध्यम से महिलाओं, गरीब वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को मुफ्त में अनाज के साथ नकद सहायता मिल रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 42 करोड़ गरीबों को डिजिटल भुगतान प्रणाली की मदद से 53,248 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।

मंत्री ने कहा कि भाजपा देश और हरेक देशवासी के कल्याण के लिए समर्पित पार्टी है और आज की वर्चुअल रैली में जिस तरह हरेक बूथ पर हमारे कार्यकर्ता शामिल हुए, करोड़ों लोगों ने जिस तरह अमित शाह जी को सुना, उससे साफ है कि बिहार की जनता ने अपना रास्ता चुन लिया है।