वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए बिहार की जनता को बधाई एवं साधुवाद: नित्यानन्द राय
पटना: बिहार जन-संवाद रैली को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने कहा है कि बिहार जनसंवाद में करोड़ों देशवासी शामिल हुए और माननीय गृहमंत्री अमित शाह को बड़े उत्साह से सुना है। बिहार की समस्त जनता को देश की पहली वर्चुअल रैली, बिहार जन संवाद को ऐतिहासिक तौर पर सफल बनाने के लिए बहुत बधाई और साधुवाद देता हूँ।
नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार जन संवाद के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ आमलोगों से भी संवाद किया। कोरोना के दौर में भाजपा ने जनसेवा की मिशाल कायम कर यह साबित किया है कि भाजपा एक ऐसी राजनीतिक दल है जो राष्ट्रसेवा, समाजसेवा और मानवता की सेवा के लिए संकल्पित हैं। गृहमंत्री अमित शाह की प्रेरणा से भाजपा कार्यकर्ताओं का यह संकल्प और अधिक मजबूत होगा।
नित्यानन्द ने कहा कि इस रैली के दौरान अच्छी बात यह रही कि कोरोना में मास्क, सैनिटाईज़र और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वर्चुअल रैली का हमने न सिर्फ पहला प्रयोग किया बल्कि इसे ऐतिहासिक तौर पर सफल बनाया। बिहार के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों को बहुत बधाई एवं धन्यवाद।