भारतीय राजनीति के इतिहास की प्रथम वर्चुअल रैली को रिकॉर्ड रिस्पांस मिला: संजय मयूख
पटना: ‘बिहार जन-संवाद’को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख ने दावा किया कि गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ‘बिहार जन-संवाद’ अभियान के तहत भारतीय राजनीति के इतिहास की प्रथम वर्चुअल रैली को सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड रिस्पांस मिला है।
कार्यक्रम की समाप्ति तक फेसबुक पर जहां वर्चुअल रैली को 14 लाख से अधिक व्यूज मिले वहीं यूट्यूब पर इसे 1.40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले,ट्विटर पर इसे 66 हजार से अधिक व्यूज मिले। #BiharJanSanvaad ट्विटर पर लगातार ट्रेंड करता रहा और इस हैशटैग के साथ 40 हजार से ज्यादा ट्वीट किया गया। सोशल मीडिया के अतिरिक्त तमाम टीवी चैनलों एवं केबल के जरिये करोड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के इस अभिनव प्रयोग को देखा।
मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपनी पहली वर्चुअल रैली के जरिये बिहार में भाजपा के चुनावी कैंपेन का आगाज किया। ‘बिहार जनसंवाद’ को संबोधित करते हुए उन्होंने राजद और कांग्रेस के नकारात्मक रवैये की तीखी आलोचना की, वहीं कोरोना आपदा में केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को भी सामने रखा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोलते हुए अमित शाह ने जहां लोकतंत्र की रक्षा में बिहार के लोगों के योगदान को याद किया, वहीं कोरोना काल में राजद के थाली पीटने पर यह कहकर तंज कसा कि वे आज भी ‘लालटेन युग’ में ही रहना चाहते हैं।