Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

बिहार में नहीं थम रहा कोरोना, मिले 99 नए कोरोना संक्रमित मरीज

बिहार में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिन का पहला अपडेट आया जिसके अनुसार 99 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही आकड़ा बढ़कर 4551 पर पहुँच चुका है तथा अबतक 30 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि मरीजों के ठीक होने की रफ़्तार भी बढ़ती जा रही है, अबतक राज्य में 2120 हो चुकी है।

पहले अपडेट में मिले मरीजों में 7 शिवहर से, 10 भागलपुर से, 1 बांका से, 1 सिवान से, 1 बक्सर से, 1 मुंगेर से, 5 भोजपुर से, 2 गोपालगंज से, 4 खगड़िया से, 14 नवादा से, 3 जहानाबाद से, 12 रोहतास से, 11 कटिहार से, 1 पूर्णिया से, 2 किशनगंज से, 5 अररिया से, 10 समस्तीपुर से, 4 लखीसराय से, 1 शेखपुरा से, 4 दरभंगा से सम्बंधित हैं।

वहीं अगर देश की बात की जाए तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई है।