Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट संस्कृति सारण

चिरांद में इस बार गंगा महाआरती तथा गंगा बचाओ संकल्प समारोह सांकेतिक होगा

छपरा: गंगा, सरयू व सोन के संगम पर स्थित धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी चिरांद में ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाली भव्य गंगा महाआरती तथा गंगा बचाओ संकल्प समारोह इस बार सांकेतिक होगा।

ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर चिरान्द विकास परिषद के तत्वाधान में गंगा से बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ता बंगाली बाबा घाट पर 5 जून की संध्या शारीरिक दूरी बनाते हुए माता गंगा की पूजा-अर्चना व माता गंगा की आरती करेंगे। इसके साथ ही गंगा गरमा रक्षा संकल्प का स्मरण करेंगे।

कोविड 19 के कारण टला इसबार का कार्यक्रम

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पिछले 13 वर्षों से आयोजित होने वाले भव्य गंगा मां की आरती तथा गंगा बचाओ संकल्प समारोह एवं चिरांद चेतना महोत्सव को इस रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। चिरांद विकास परिषद के तिवारी घाट स्थित कार्यालय में सोमवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले सांकेतिक समारोह का विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से देश विदेश में प्रसारित कराया जाएगा।

प्रकृति के अनुकूल सतत विकास मॉडल देने का संकल्प

बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा ने कहा कि चिरांद के माध्यम से प्रकृति के अनुकूल सतत विकास मॉडल देने के उद्देश्य से जन- जागरण के लिए यह आयोजन शुरू किया गया था। पिछले भव्य आयोजनों के माध्यम से देश-विदेश के लोगों को चिरांद के महत्व से अवगत कराया गया, करोना महामारी के कारण लॉकडाउन की स्थिति में हमारा यह आयोजन संकल्प स्मरण उत्सव के रूप में आयोजित हो रहा है।

चिरांद

सबकुछ ठीक रहा तो कार्तिक पूर्णिमा में होगा भव्य आयोजन

बैठक का संचालन कर रहे चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो उस तिथि पर भव्य महाआरती कराई जाएगी। इसके अलावा बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता तथा राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत देवेश नाथ दीक्षित, कमल किशोर पांडे, तारकेश्वर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, राशेस्वर सिंह, मुरली मनोहर तिवारी, हरिद्वार सिंह, रघुनाथ सिंह, मनोज कुमार तिवारी, मंटू सिंह, रोहित कुमार तिवारी, राहुल कुमार, कुमार आनंद, हर्ष कुमार, छोटू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे꫰