Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट शिक्षा

बिहार में दारोगा परीक्षा की तिथि घोषित, इस​ दिन होगा एग्जाम

पटना : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने दारोगा बहाली के लिए लिखित परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा आयोग ने 26 दिसंबर को आयोजित करने का ऐलान किया है। आयोग ने बिहार में 2213 दारोगा और पुलिस सार्जेंट की बहाली के लिए आवेदन मंगवाया था।

डेट के लिए यहां करें चेक

इसके लिए उम्मीदवार बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 26 दिसंबर 2021 को पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। फाइनल चयन तक अभ्यर्थियों को परीक्षा के तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा। इनमें प्रारंभिक, मुख्य और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल हैं।