Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट स्वास्थ्य

बिहार में आम लोगों पर अब दवा का महंगाई बम! IMA ने ड्रैगन इफेक्ट कहा

पटना : बिहार के लोगों को एक बार फिर जोर का झटका लगने वाला है। आम जनता को अब जेनरिक दवाओं के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने राज्य में दवाओं की कीमतें बढ़ने का साफ संकेत दिया। केमिस्ट एसोसिएशन के अनुसार कच्चे माल की बढ़ी कीमतों के कारण दवाओं के मूल्य में इजाफा करना मबूरी बन गई है।

कच्चे माल की कमी से कीमतें हाई

बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसन्न कुमार ने बताया कि एक तो दवा निर्माण मे इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कमी है, वहीं कोविड के चलते भी आर्थिक गतिविधियों मे सुस्ती रही। इस कारण कच्चे माल के दाम बढ़ गए। नतीजतन हमें भी दवाओं के मूल्य बढ़ाने पड़ रहे हैं।

आईएमए बिहार ने चीन को बताया वजह

ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने इस दिशा में सरकार से अपनी पॉलिसी पर भी पुनर्विचार की मांग करते हुए कहा कि देश में हमें कच्चे माल के उत्पादन को बढ़ाना होगा। विदित हो कि मौजूदा समय में आम इस्तेमाल की दवाएं पिछले वर्ष की तुलना में पहले से ही 40 फीसदी तक महंगी मिल रही हैं। दूसरी तरफ आईएमए के बिहार चैप्टर ने कहा है कि दवा की कीमतों में इजाफे की बड़ी वजह चीन से आने वाले कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि है।