Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

हवड़ा ब्रिज की तर्ज पर बने गांधी सेतु का पश्चिमी लेन चालू, गडकरी-नीतीश ने दबाया बटन

पटना : उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी हिस्से का आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और विहार के सीएम नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटना किया। इसके साथ ही गांधी सेतु के पश्चिमी 2 लेन से यातायात शुरू हो गया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि हावड़ा ब्रिज का लुक देने वाला यह पुल टेक्नालॉजी के लिहाज से भी अद्वितिय है और इसे काफी रिसर्च के बाद यहां इस्तेमाल किया गया है। लगभग 3 साल में बने लोहा और स्टील से बने इस सुपर स्ट्रक्चर की आयु 100 साल बताई जा रही है।

पुल चालू करने के मौके पर श्री गडकरी ने यह भी कहा कि इसे संपर्क पथों के निकट एमएसएमई की तर्ज पर छोटे—छोटे क्लस्टर में लधु और कुटीर उ़द्योगों को स्थापित किया जाएगा ताकि यहां रोजगार के अवसर भी विकसित हो सकें। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश ​कुमार ने अपनी बात रखते हुए केंद्र सरकार से वाराणसी—बक्सर फोर लेन सड़क के निर्माण की डिमांड की। उन्होंने कहा कि इस रूट के बनने से बिहार न सिर्फ यूपी से सीधे कनेक्ट होगा बल्कि देश के बाकी हिस्सों से भी कनेक्टिविटी के वैकल्पिक मार्ग खुल जायेंगे।

मौके पर डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, बरसात के बाद पूर्वी दो लेन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। चारों लेन के पुनरुद्धार की अनुमानित लागत 1742.01 करोड़ रुपये है। पूर्वी लेन का जीर्णोद्धार कार्य 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा।