मुजफ्फरपुर : पांचवें चरण के चुनाव के दौरान मुजफ्फरपुर में एक होटल से ईवीएम मशीन बरामद होने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। जैसे ही स्थानीय लोगों को होटल में ईवीएम मशीन मिलने की खबर मिली, उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार होटल में जिस व्यक्ति के पास से ईवीएम बरामद हुआ, वह उस मशीन का संरक्षक और सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार है। होटल से 2 बैलट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 2 VVPAT मशीन मिले हैं। दरअसल सेक्टर अधिकारी को मतदान के दौरान रिजर्व मशीनें दी गई थीं। रिजर्व मशीनें मतदान के दौरान किसी मशीन के खराब होने पर उसके बदले में लगाई जाती हैं।
होटल में ईवीएम मिलने के बाद चुनाव आयोग ने कई चुनाव अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इस मामले में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि सेक्टर अधिकारी ने होटल में मशीनों को रखा था जो नियम के खिलाफ है. इसकी गंभीरता से जांच हो रही है। सेक्टर अधिकारी को कुछ रिजर्व मशीनें दी गई थीं लेकिन वह उन्हें होटल के कमरे में ले गया। जो कि नियमों के खिलाफ है। उधर सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने कहा कि उनकी टीम चार ईवीएम मशीनों को बैकअप में अपने साथ रखे हुए थी। ताकि किसी बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिले तो इन मशीनों को वहां लगाया जा सके। उनके गाड़ी के ड्राइवर ने उनसे निकट के पोलिंग बूथ संख्या एक पर जाकर मतदान करने की इच्छा जताई।
इसके बाद ही अवधेश कुमार उस मतदान केंद्र के पास ही एक होटल में ईवीएम मशीन को लेकर उतर गए। पोलिंग एजेंटों को जब इस बात की जानकारी मिली कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो ईवीएम मशीन हैं तो वे गड़बड़ी की आशंका जताते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा होने की खबर पर स्थानीय एसडीओ कुंदन कुमार वहां पहुंचे और ईवीएम मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को इस लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है और पूछा गया है कि ईवीएम मशीन होटल में कैसे पहुंची।