Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

डॉक्टर बन सदन पहुंचे माननीय, कहा : CM की तबीयत की है चिंता

पटना : बिहार विधानमंडल सत्र की कार्यवाही में शामिल होने आए राजद के विधायक डॉक्टर के ड्रेस में दिखे। राजद विधायक के हाथों में आला और बीपी मापने वाला मशीन भी नजर आया।

दरअसल , कल के सत्र के दौरान विधान परिषद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के एमएलसी सुबोध राय पर गुस्सा हो गए। नीतीश कुमार ने उन्हें चुपचाप बैठने तक की सलाह दे डाली। नीतीश कुमार का गुस्सा इस दौरान इतना अधिक बढ़ गया कि उन्होंने कहा कि पहले सदस्यों को नियम कानून जाना चाहिए फिर बोलना चाहिए।

वहीं इसको लेकर सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद सुबोध राय ने कहा था कि नीतीश कुमार कोई बाघ थोड़ी है जो खा जाएंगे।

इसी कड़ी में अब आज राजद विधायक मुकेश रोशन डॉक्टर की वेशभूषा में सदन पहुंचे। वहीं जब उनसे इस वेशभूषा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को आजकल बहुत तेजी से गुस्सा आता है शायद उनको बीपी की परेशानी हो सकती है इसलिए वह बीपी मशीन साथ लाए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसलिए सदन में ही उनकी जांच के लिए यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे अभिभावक तुल्य नीतीश जी की उम्र बढ़ने के साथ तबीयत भी खराब होने लगी है वह बात बात पर गुस्सा हो जा रहे हैं। इसलिए उनकी सेहत अच्छी रहे इसके लिए वह चेकअप का सामान लेकर आए हैं।

बहरहाल , देखना यह है कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों के इस हरकतों का किस प्रकार जवाब देते हैं और क्या हुआ विधानसभा में इसी तरह गरम रुख अपनाए रहते हैं या फिर नरम पड़ते हैं।