57 वर्षों से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़़े हैं डॉ. आरबी सिंह
छपरा : छपरा के मशहूर होम्योपैथी चिकित्सक 82 वर्षीय डॉ. आरबी सिंह ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का होम्योपैथी में इलाज संभव है। उन्होंने प्रधानमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार के साथ ही जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कुछ दवाए भी सुझाई हैं और प्रयोग करने को कहा है। अगर सम्भव हो तो वे नि:शुल्क सेवा देने को भी तैयार हैं। उनका दावा है कि इन दवाओं का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद निगेटिव हो जाएगा।
सरकार को सुझाई दवाएं, कहा प्रयोग कर देखिए
डॉ. आरबी सिंह का कहना है कि किसी भी रोग के इलाज के लिए उसके लक्षण जानना जरूरी है। कोरोना एक संक्रामक रोग है जिसका पहला लक्षण फ्लू है। इससे कमजोरी आ जाती है और इम्यूनिटी करीब-करीब समाप्त हो जाती है। इंफ्लूएंजाइम-30 की एक खुराक दवा लेने पर 5 मिनट बाद ही दर्द, बुखार और कमजोरी से राहत मिल जाती है। इसी तरह कोरोना में सर्दी, खांसी, दम फूलने की समस्या होती है। इसके लिए एकोनाइट-30 उपयुक्त दवा है। इस तरह कोरोना से बचने के लिए दोनों दवाओं की दो-दो बूंद थोड़ा जल में मिलाकर लेने से लाभ होगा और वायरस का असर नहीं होगा। वहीं, यदि कोई इस रोग से पीड़ित हो गया है तो उसे दो-तीन दिनों तक यदि रोज तीन से चार खुराक दवा दी जाए तो वह पॉजिटिव से निगेटिव हो जाएगा।
डॉ सिंह की है अपनी लैब
डॉ. आरबी सिंह होम्योपैथी के काफी अनुभवी चिकित्सक हैं। वह करीब 56 वर्षों से होम्योपैथी चिकित्सा के साथ ही इसकी दवाओं पर शोध कर रहे हैं। गठिया, साइटिका, फैलेरिया, दमा, सफेद दाग आदि बीमारियों की दवा भी ईजाद किए जाने का दावा डॉ. सिंह ने किया है। डॉ. सिंह के अनुसार, उन्होंने अपने गांव रसलपुरा में 2012 में होम्यो रिसर्च लैब की स्थापना की, जहां वह विभिन्न रोगों की दवाओं की खोज के लिए रिसर्च करते हैं। अभी वह कोरोना की दवा पर वृहद शोध कर रहे हैं।