होली के बाद होली मनाएं पुलिसकर्मी : डीजीपी

0

पटना : दो दिन बाद होली का पर्व है। होली के रंग में कहीं भंग न पड़ जाए, इसलिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह से चौकस है। इस बार होली पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं होगी। क्योंकि इस बार होली पर पटना में पुलिस अभियान चलाकर मनचलों पर करवाई करने का प्लान बना चुकी है। पटना की एसएसपी गरिमा मल्लिक से लेकर पटना के आईजी तक क़ी चौकस नज़र मनचलों पर रहेगी। इधर होली के बहाने अचार सहिंता का उल्लंघन कोई राजनीतिक दल न कर बैठे, इसके लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी होली पर सुरक्षा के लिए कई दिशा—निर्देश जारी कर चुके हैं। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि होली में हुड़दंग और हुल्लड़बाजी को रोकने का काम पुलिस की ज़िम्मेदारी है और अपनी इस जिम्मेदारी को पुलिस को अच्छे ढंग से निभाना चाहिए। इसके लिए आईजी से लेकर दारोगा तक सभी होली के दिन वर्दी में तैनात रहेंगे और कानून-व्यवस्था को बनाए रखेंगे। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि हमलोग होली के बाद होली मनाएंगे। होली पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसपर डीजीपी की विशेष नज़र है।

जनता के सहयोग से अपराध खत्म हो सकता है

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही डीजीपी ने कहा था कि अपराध पर नियंत्रण करने का काम पुलिस का है, लेकिन यदि जनता भी पुलिस के काम में सहयोग करे तो बहुत सारे अपराधों पर बड़ी आसानी से काबू पाया जा सकता है। गुप्तेश्वर पांडेय ने ये भी कहा था कि पुलिस औऱ जनता के बीच एक दोस्ताना संबंध होना चाहिए। पुलिस और जनता के बीच की खाई को भी पाटने की जरूरत है।

swatva

(मधुकर योगेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here