हो रही थी फिल्म की शूटिंग, डर कर PAK ने भारतीय सेना को भेजा ईमेल

0

नयी दिल्ली : कारगिल के वीरों की गाथा पर बन रही बॉलीवुड फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान एक बार फिर पाकिस्तान डर से थर—थर कांपने लगा। यह मजेदार वाकया कुछ माह पूर्व तब पेश आया जब कश्मीर के कारगिल सेक्टर में शेरशाह फिल्म की शूटिंग हो रही थी। शूटिंग के वक्त एक दिन बॉर्डर के उस पार पाकिस्तान सेना इतनी डर गई कि उसे लगा कि भारत उसपर हमला करने की मुहिम में लग गया है। तब पाकिस्तानी सेना ने बजाप्ता भारतीय सेना को एक ईमेल भेज पूछा कि ‘जनाब कहीं आपलोग हमपर चढ़ाई करने की योजना तो नहीं बना रहे?

कारगिल वीरों पर बनी फिल्म शेरशाह से जुड़ा वाकया

बॉलीवुड फिल्म शेरशाह की अधिकतर शूटिंग कारगिल में ही की गई है। एक्टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की यह फिल्म कारगिल युद्ध के वीरों की कहानी पर बनी है। फिल्म की शूटिंग कश्‍मीर में आर्टिकल 370 के प्रतिबंधों को हटाने के बाद शुरू की गई। सीमा पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव आम बात है। लेकिन सीजफायर के बाद सरकार ने शूटिंग की इजाजत दे दी थी।

swatva

ईमेल में पाक ने पूछा-कहीं जंग की तैयारियां तो नहीं?

शूटिंग के लिए कारगिल में एक सैन्‍य बेस बनाया गया और बोफोर्स तोप के जो नकली ढांचे वहां लगाए गए। कुल आठ नकली बोफोर्स टैंक, एंटी एयरक्राफ्ट गन और अलग चीजें वहां थीं। उन सभी के निशाने पाकिस्‍तान की ओर थे। अचानक एक दिन भारतीय सेना से एक अफसर फिल्म की शूटिंग में शामिल लोगों के पास आये और कहा कि पाकिस्‍तानी आर्मी ने ईमेल भेजकर हमसे पूछा है कि यहां कहीं जंग के लिए तो मूवमेंट नहीं है। इस पर इंडियन आर्मी से स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि ऐसा नहीं है। यह महज एक फिल्‍म की शूटिंग से जुड़ी तैयारियां हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here