Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

हीट वेव की चपेट में पटना, स्कूलों में 10 मई से गर्मी की छुट्टी

पटना : राजधानी पटना समेत समूचा बिहार भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। इसे देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने 10 मई से सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी देने का आदेश दिया है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में लू का असर दिनोंदिन बढ़ने की संभावना है और हाल फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आमतौर पर सरकारी और निजी विद्यालयों में मई के आखिरी हफ्ते तक गर्मी की छुट्टी दे दी जाती है। लेकिन गर्म हवा की तेजी और हिट वेव को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की। इसमें यह फैसला किया कि गर्मी की छुट्टी 10 मई से ही देना सुरक्षित होगा। आदेश में पटना जिले के स्कूलों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया है कि छुट्टी के दिन को बढ़ाना नहीं है। केवल जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी 10 मई से होगी। ऐसा करने से छात्रों के स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा और अभिभावकों को भी कोई चिंता नहीं होगी।