हिंसा करने वालों को करारा जवाब, पटना में CAA और NRC समर्थकों का सैलाब

1

पटना : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी विरोधियों को करारा जवाब देते हुए आज सोमवार को हजारों की भीड़ ने समूचे पटना को पाट दिया। CAA और NRC समर्थकों ने करीब 3 घंटे तक गांधी मैदान से डाकबंगला होते हुए हाईकोर्ट तक इस कानून के समर्थन में जुलूस निकाला और नारेबाजी की। इस दौरान स्टेशन, जीपीओ, बारी पथ समेत समूचा पटना प्रदर्शनकारियों से पटा रहा। गांधी मैदान से शुरू हुई लाइन बिना ब्रेक इनकम टैक्स गोलंबर तक पहुंची। लेकिन फिर पुलिस ने कोतवाली के पास से लोगों को हटाना शुरू किया और घंटों मशक्कत के बाद ट्रैफिक को सुचारू बनाया।

swatva

CAA और NRC के समर्थन में आज हुए प्रदर्शन में भाजपा, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में आमलोगों ने भी हिस्सा लिया। यह प्रदर्शन मार्च ‘भारत बचाओ मोर्चा’ के तत्वावधान में निकाला गया। सभी लोग हाथों में तख्तियां लिये हुए थे, जिसपर राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र सम्मान से संबंधित नारे लिखे हुए थे। इस दौरान गद्दारों को देश से बाहर करने के नारे भी खूब लगाए गए।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को राजद ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया था। इस बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव मचाया और आगजनी तथा सरकारी और प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here