Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

हिंदू नेता हत्याकांड : बिजनौर से फतवा, सूरत में प्लानिंग, दो मौलाना समेत 5 अरेस्ट

लखनऊ/नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल हुए हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सिलसिले में गुजरात के सूरत से तीन लोगों को और यूपी के बिजनौर से दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया गया है। सूरत से दबोचा गया रशीद पठान नाम का शख्स इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। यूपी के डीजीपी ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि हत्याकांड को रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान ने अंजाम दिया।

पैगंबर पर टिप्पणी की वजह से हुई हत्या

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या का कारण साल 2015 में उनके द्वारा दिया गया विवादित भाषण हो सकता है। तब कमलेश तिवारी ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई आतंकी लिंक नहीं मिला है लेकिन यह रैडिकल किलिंग हो सकती है।

जानकारी के अनुसार सूरत निवासी रशीद अहमद पठान को कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान है पर वह पेशे से दर्जी का काम करता है। दूसरे शख्स मौलाना मोहसिन शेख की उम्र 24 साल है और वह साड़ी दुकान में काम करता है। जबकि फैजान जूते की दुकान में काम करता है.

जानें, कैसे दिया हत्या को अंजाम

कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों ने सूरत में ही भगवा कुर्ता सिलवाया जिसे पहनकर वे लखनऊ आए और कत्ल को अंजाम दिया। शुक्रवार को घटनास्थल से मिले सीसीटीवी तस्वीरों में आरोपी भगवा कुर्ता में दिख रहे हैं। गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने भी दावा किया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है। रशीद पठान ने हत्या का प्लान बनाया था। मोहसिन शेख और फैजान मिठाई खरीदने में शामिल थे। सभी आरोपी गुजरात के हैं, लेकिन लखनऊ से भी उनका कनेक्शन है।

मौलाना अनवारुल हक और मुफ्ती नईम से भी पूछताछ

उधर कमलेश तिवारी के परिजनों द्वारा प्राथमिकी में नामजद किये गए मौलाना अनवारुल हक और मुफ्ती नईम काजमी को भी शुक्रवार रात को पुलिस ने यूपी के बिजनौर से हिरासत में लिया है तथा उनसे भी पूछताछ की जा रही है। अनवारुल ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के लिए कमलेश तिवारी का सिर कलम करने का फतवा दिया था। उसने ऐसा करने वाले के लिए 51 लाख का ईनाम भी घोषित किया था। फिलहाल पुलिस सूरत और लखनऊ/बिजनौर से मिले सुरागों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।