हिंदू आतंकवाद कांग्रेस की रचना, मारिया का कसाब पर विस्फोटक खुलासा

0

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम तीन माह पूर्व तिहाड़ से जमानत पर छूटे हैं जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इस बार लोकसभा चुनाव भी नहीं जीत सके। इन दो कांग्रेसी नेताओं पर आज मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे राकेश मारिया की किताब से बड़े सवाल उठ खड़े हुए हैं। इन दोनों नेताओं ने ही हिन्दू आतंकवाद का नारा दिया था, जिसका फायदा पाकिस्तान उठाना चाहता था। लेकिन मुंबई हमले में कसाब जिन्दा पकड़ लिया गया और पाकिस्तान का पूरा प्लान बेकार हो गया।

कसाब के जिंदा पकड़ाने से फेल हुआ प्लान

आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने दावा किया है कि साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले को लश्कर ‘हिंदू आतंकवाद’ के तौर पर दिखाना चाहता था। इसके तहत आतंकी कसाब को वह बेंगलुरु के समीर चौधरी के तौर पर मारना चाहता था। इसके लिए कसाब के हाथ में बाकायदा कलावा पहनाया गया था जो हिन्दुओं के हाथ में होता है।

swatva

पूर्व पुलिस कमिश्नर के दावों से सनसनी

राकेश मारिया ने अपनी किताब ‘लेट मी से इट नाउ’ में मुंबई हमले समेत कई अन्य मामलों पर भी बड़े दावे किए हैं। किताब के अनुसार, आईएसआई और लश्कर आतंकी कसाब को जेल में ही खत्म करना चाहते थे और इसकी जिम्मेदारी दाउद इब्राहिम गैंग को दी थी। मारिया ने किताब में लिखा, ‘अगर सबकुछ योजना के अनुसार चलता तो कसाब चौधरी के तौर पर मरता और हमले के पीछे ‘हिंदू आतंकवादियों’ को माना जाता। पूरी तैयारी की गई थी कि अगले दिन के अख़बारों में दिखाया जाएगा कि हिन्दू आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया।

कांग्रेस घिरी, बैकफुट पर पार्टी

मारिया ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि कसाब से बात करते-करते वो उसके काफी करीबी हो गए थे और कसाब उन्हें जी जनाब कहकर बोलता था। मारिया के मुताबिक़ कसाब को बताया गया था कि भारत के मुसलमान मस्जिदों में नमाज नहीं पढ़ पाते। उन्हें नमाज पढ़ने से रोक दिया गया है। मारिया के मुताबिक़ उन्होंने कसाब को एक मस्जिद दिखाई जहां मुस्लिम नमाज पढ़ रहे थे तो कसाब भौंचक्का रह गया कि उसे कुछ और बताया गया था।

मारिया ने दावा किया कि शहीद मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल तुकाराम ओंबले के कसाब को जिंदा पकड़ने की वजह से पूरी योजना विफल हो गई। किताब की मानें तो कसाब लूटपाट करने के लिए लश्कर में शामिल हुआ था और उसका जिहाद से कोई संबंध नहीं था

भाजपा का कांग्रेस पर जमकर हमला

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को साल 2014 औऱ 2019 में भुगतना पड़ा। जनता ने उन्हें पूरी तरह से हराया। मारिया की किताब पर पीयूष गोयल ने कहा कि ये बातें उन्हें तब बोलनी चाहिए थीं जब वो पुलिस कमिश्नर थे। गोयल ने सवाल किया कि मारिया ने ये सब बातें अभी क्यों बोला?
मेरे ख्याल से बहुत गहरी साजिश रची गई थी कांग्रेस द्वारा, यूपीए द्वारा। झूठ और फरेब का एक और नमूना उस समय हमने देखा था जब उन्होंने पूरी तरीके से झूठा हिंदू टेरर…चिदंबरम साहब के कहने पर खड़ा करने की कोशिश की थी।

राकेश, नयी दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here