Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट शिक्षा

हिंदी दिवस के दिन एकेयू का होगा दीक्षांत

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह राजधानी के बापू सभागार में शनिवार को आयोजित होगा। कुलपति डॉ एके अग्रवाल ने कहा कि हिंदी दिवस के दिन आयोजित होने वाला दीक्षांत समारोह हिंदी को समर्पित होगा. यह प्रारंभ से अंत तक हिंदी में संचालित होगा। वहीं समारोह में एक बार इस्तेमाल में आने वाली प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। छात्रों को जूट का बैग दिया जाएगा।

14 सितम्बर को 9 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जय कुमार सिंह और राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा शामिल होंगे। कुलपति ने बताया कि अगले सत्र से चार स्टडीज सेंटर में पढाई शुरू की जायेगी।खगोल विज्ञान की पढाई के लिए अलग से सेंटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कई नए कोर्स भी शामिल किए जाएंगे। कोर्स संचालन के लिए डीपीआर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।