Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

हाईवे पेट्रोलिंग या फिर एडवाइजरी से चल जाएगा काम ?

हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की रेप व निर्मम हत्या के बाद आरोपियों को सख्त सजा की मांग को लेकर हैदराबाद समेत पूरे देश में लोगों में काफी गुस्सा है। ऐसे में राज्य की पुलिस महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षा देने के बजाए महिलाओं और लड़कियों पर बंदिशें लगा रही है। हैदराबाद पुलिस ने महिलाओं के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि :-

हमेशा किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर ही टैक्सी का इंतेजार करें।

घर से बाहर जाने से पहले परिजनों को बताएं।

महिलाएं अगर टैक्सी से सफर करती हैं तो गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो खींच कर उसे अपने परिजनों को शेयर कर दें।

किसी भी अनजान जगह जाने से पहले उसका रूट चेक करें।

रास्ते में कोई नज़र न आने पर किसी दुकान के पास जाकर खड़े हो जाएं।

किसी मुसीबत में फंसने की स्थिति में चिल्लाकर भीड़ की तरफ भागें।

याद रखें कि पुलिस आपकी ही सुरक्षा के लिए है। इसलिए पुलिस से सहायता लेने में संकोच न करें। हमेशा 100 नंबर डायल करने के लिए तैयार रहें

पुलिस की लापरवाही को लेकर ही पूरे देश के लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतरे हुए हैं। इन हालातों के बीच महिलाओं की सुरक्षा के इन्तेजमों को पुख्ता करने के बजाए एडवाइजरी जारी किया जा रहा है। इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में भी पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाए अपराधियों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की थी।