Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending औरंगाबाद बिहार अपडेट

हाईस्कूल के प्रिंसिपल ले रहे थे रिश्वत, छात्र ने वीडियो बनाया तो सिर फोड़ा

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिलांतर्गत बारूण प्रखंड में एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य का छात्रों से रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया। वाकये से भड़के प्राचार्य ने वीडियो बनाने वाले छात्र को कमरे में बंद दिया और बुरी तरह पीटा। इसके बाद छत्र भी सड़क पर उतर आए और प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। मामले में डीएम और शिक्षा विभाग ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।

छात्र सड़क पर उतरे, जीटी रोड जाम

जानकारी के अनुसार बारूण प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरिस के प्रिंसिपल दिनेश कुमार राय और लिपिक सुधीर कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे छात्रों से रिश्‍वत लेते दिख रहे हैं। इसमें एक छात्रा जब पांच सौ की जगह दो सौ रुपये देने की बात कहती है तो प्रधानाध्यापक साफ कहते दिख रहे हैं कि काम कराना है तो पैसा देना होगा।

डीएम ने दिया कार्रवाई का भरोसा

वायरल वीडियो की भनक लगते ही प्रधानाध्यापक भड़क गए और लिपिक के साथ मिलकर उन्होंने वीडियो बनाने वाले छात्र अमित कुमार को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा। उसके सिर में काफी चोट लगी है। इसके बाद छात्र भी गुस्से में आ गए और उन्होंने प्रिंसिपल तथा लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर दिया। उधर प्रिंसिपल ने रिश्‍वत लेने से साफ इनकार करते हुए कहा कि छात्र ने विद्यालय का अनुशासन तोड़ा है। फिलहाल डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मामले में जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है।