शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक,शिक्षकों की नई नियुक्ति पर भी चर्चा
पटना : बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से मिल बिहार लौटने के बाद लगातार समीक्षा बैठक करने में लगे हैं। उन्होंने उन्होंने धान अधिप्राप्ति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है उसके बाद अब शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई है।
मुख्यमंत्री इन दिनों लगातार लगातार सभी विभागों की समीक्षा बैठक करने में व्यस्त हैं। उनके द्वारा यह समीक्षा बैठक बजट सत्र शुरू होने से पहले किया जा रहा है। राज्य में 19 पगड़ी से बजट सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले मुख्यमंत्री सभी विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह विभाग की बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में राज्य के शिक्षा मंत्री कुमार चौधरी और कई आलाधिकारी मौजूद हैं। इस बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति और बिहार में शिक्षा को लेकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के बारे में भी बातचीत की जा रही है।
जानकारी हो की बिहार में नई सरकार के गठन होने के बाद अब तक राज्य के अंदर तीन शिक्षा मंत्री बन चुके हैं। सबसे पहले मेवालाल चौधरी को राज्य का शिक्षा मंत्री बनाया गया जिनको बाद में भ्रष्टाचार के आरोप के कारण इस्तीफा देना पड़ा था। फिर अशोक चौधरी को प्रभार दिया गया और अब विजय कुमार चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाया गया है।