सरकार पर हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा : नहीं सुधरे हालात तो स्वास्थ्य सेवा होगी सेना के हवाले
पटना : कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों को लेकर पटना हाईकोर्ट ने एक बार फिर से कड़ी निंदा की है। हाईकोर्ट ने कहा है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं आई तो वह बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था आर्म्ड मेडिकल फोर्स के हवाले कर दिया जाएगा।
दरअसल, बिहार में कोरोना से निपटने के लिए लोग बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। इसी को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंदर बेड और ऑक्सीजन की स्थिति नहीं सुधरी तो बिहार स्वास्थ्य सेवा को आर्म्ड मेडिकल फोर्स के हवाले करने पर विचार करेगें।
वहीं इस मामले को लेकर महाधिवक्ता की अंतिम अवसर देने की मांग पर कोर्ट के मामले की अगली सुनवाई 6 मई को सुबह 11 बजे तय कर दी है।
वहीं कोर्ट के इस टिप्पणी पर महाधिवक्ता ललित किशोर ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। सरकार हर पल बेड और ऑक्सीजन की कमी को लेकर काम कर रही है।