प्लास्टिक कचरे की बढ़ती तादाद पर हाई कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मांगा जवाब

0

पटना : सूबे में बेलगाम प्लास्टिक के इस्तेमाल से बढ़ती प्लास्टिक कचरे की तादाद पर चिंता जाहिर करते हुए पटना हाई कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल व न्यायमूर्ति एस कुमार की खण्डपीठ ने रोहित कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ) करते हुए सूबे में प्लास्टिक कचरा से हो रहे पर्यावरण समस्याओं के रोकथाम पर की गई कार्यवाहियों का ब्यौरा राज्य सरकार व बोर्ड से तलब किया। कोर्ट ने बोर्ड से ,राज्य में अब तक प्लास्टिक कचरा के निष्पादन हेतु की जा रही कार्रवाईयों का अद्यतन ब्यौरा भी तलब किया है।

वहीँ याचिकाकर्ता ने प्लास्टिक के समान एवं प्लास्टिक कैरी बैग्स से हो रहे पर्यावरण समस्याओं का जिक्र करते हुए उसके रोकथाम के लिए आदेश देने की गुहार लगाई है। सुनवाई के दौरान पटना के न्यू मार्केट एरिया, रेलवे स्टेशन पटना, एवं अन्य जगह में भी कचरा ढेर लगने की शिकायत की गई जिस पर अदालत ने बोर्ड के सचिव को वहां जाकर स्थिति का जायजा लेकर यथोचित कार्रवाई कर विस्तृत रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 15 दिसम्बर को होगी ।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here