Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट समस्तीपुर

इधर CM नीतीश कर रहे शराबबंदी कानून को लेकर समीक्षा बैठक, उधर एक ट्रक शराब किया गया जब्त, पंचायत चुनाव में थी खपाने की तैयारी

पटना : बिहार में एक तरफ शराबबंदी कानून और जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत को लेकर सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय में अपने कैबिनेट के मंत्रियों और राज्य के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ समस्तीपुर के बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण से पुलिस ने ट्रक पर लदी 1123 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने एक कार एवं एक बाइक भी बरामद किया। पुलिस को आते देख सभी धंधेबाज भागने में सफल रहे।

दरअसल, रविवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बनभोरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। जिसके बाद समस्तीपुर पुलिस की एक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। जिसके बाद इस छापेमारी में 1123 लीटर शराब जब्त किया गया। ये सारे शराब हरियाणा निर्मित थे। वहीं, इस छापेमारी में लगे प्रभारी थानाअध्यक्ष जयनारायण सिंह और दारोगा संजीव कुमार द्वारा शराब बरामदगी के बाद धंधेबाजों की तलाश की जा रही है।

वहीं, शराब की इतनी बड़ी खेफ उतरने के पीछे पुलिस को शंका है की इसे बिहार में जारी पंचायत चुनाव में खपाने की तैयारी की जा रही थी। जिसे अलग-अलग जगहों पर भेजने में धंधेबाज जुटे हुए थे। लेकिन उसके पहले ही गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त कर लिया।