झारखंड में लालू-राबड़ी मॉडल लायेंगे हेमंत, CM की कुर्सी घर में रखने की तैयारी!
रांची: खनन लीज पट्टा मामले में चुनाव आयोग की सिफारिश पर गवर्नर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी रद कर दी है। इसके साथ ही रांची के सियासी हलकों में खबर गर्म है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में बिहार के लालू-राबड़ी मॉडल लाने की तैयारी कर चुके हैं। यानी सीएम की कुर्सी घर में ही रहे। सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को सूबे की कुर्सी संभालने की जिम्मेदारी देने का मन बना चुके हैं।
लालू चारा घोटाले में फंसे तो राबड़ी को बनाया सीएम
राजद सुप्रीमो लालू यादव जब वर्ष 1996 में बहुचर्चित चारा घोटाले में फंसे तो उन्होंने सीएम की कुर्सी अपने घर में रखने का एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बना दिया। इस तरह पद पर न रहते हुए भी सारे फैसले लालू यादव ही लिया करते थे और वे डिफैक्टो मुख्यमंत्री बने रहे थे। अब हेमंत सोरेन भी लालू की राह पर चलने का मन बना चुके हैं। ऐसे में वे अपनी पत्नी को सीएम बना झारखंड में पॉवर सेंटर बना रहना चाहते हैं।
ऐसे फैसले लेने में क्या हैं हेमंत की राह की अड़चने
हेमंत की विधायकी रद होने के बाद अब उनका सीएम पद से हटना तय हो चुका है। वे अपनी पत्नी कल्पना को लालू-राबड़ी की तर्ज पर सीएम बना सकते हैं। उनके मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की सूरत में राज्य सरकार को नया सीएम चुनना होगा। लेकिन मुश्किल ये है कि अभी वहां गठबंधन की सरकार है। इसमें झामुमो के साथ.कांग्रेस, राजद और एनसीपी शामिल हैं। अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्हें सभी सहयोगी पार्टियों से सहमति लेनी होगी।
क्या करती हैं हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन
भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने हाल में कहा था कि पद से हटने के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी को सीएम बनने की योजना रखते हैं। बिहार की राबड़ी देवी की तरह कल्पना सोरेन को भी राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। फिलहाल कल्पना सोरेन रांची में एक प्ले स्कूल चलाती हैं और राजनीति से दूरी बना कर रहती हैं।