Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

आज इस्तीफा देने वाले हैं हेमंत, राज्यपाल के एक्शन से पहले ही रिस्क वाला दांव!

रांची: खदान लीज आवंटन घोटाले में फंसे झारखंड के मुख्मंत्री हेमंत सोरेन इस्तफा देने वाले हैं। इसके लिए आज गुरुवार को उन्होंने राज्यपाल से बजाप्ता समय भी मांगा है। सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन के साथ यूपीए का एक प्रतिनिधिमंडल भी राज्यपाल से मिलेगा और मुख्मंत्री अपना इस्तीफा सौंप देंगे। यह भी पता चला कि रायपुर में यूपीए दिग्गजों से राय विचार के बाद हेमंत ने यह वेल कैलकुलेटेड रिस्क लिया है।

क्याा है सीएम हेमंत सोरेन की योजना

यूपीए के अंदरुनी सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की योजना चुनाव आयोग की ओर से की गई सिफारिश पर राज्यपाल के फैसले से पहले खुद ही विधायकी और सीएम पद से इस्तीफा देने की है। इस्तीफा देने के बाद नए सिरे से हेमंत सोरेन दावा पेश कर सकते हैं। बताया जाता कि रायपुर से हेमंत के साथ कांग्रेस के विधायक भी रांची लौटे हैं। आज कैबिनेट बैठक के बाद यूपीए का एक प्रतिनिधिमंडल हेमंत सोरेन के साथ राजभवन जाएगा और इस्तीफा सौंपेगा।

रायपुर में कांग्रेस दिग्गजों से मंत्रणा

विदित हो कि खदान लीज आवंटन में हेमंत सोरेन ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस में फंसे हैं। इसके बाद से ही उनके सीएम पद छोड़ने की हवा गर्म है। विधायकों को टूटने से बचाने के लिए सोरेन ने यूपीए के 30 से अधिक विधायकों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर भेज दिया है। चुनाव आयोग ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस की जांच के बाद अपनी सिफारिश राज्यपाल रमेश बैस को भेजी है जिसमें गवर्नर हेमंत की विधायकी रद कर सकते हैं।