खौफ में हेमंत! MLA’s बचाने को एयरलिफ्ट और अंकिता कांड के बाद लॉ & ऑर्डर की मुसीबत

0

रांची: खदान आवंटन घोटाले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महाराष्ट्र वाली राजनीतिक उठा-पटक ने खौफजदा कर दिया है। उन्हें अपने विधायकों के पाला बदलने का डर सता रहा। इसीलिए उन्होंने आज शाम साढ़े 4 बजे यूपीए के सभी विधायकों को एयरलिफ्ट कर कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के रायपुर भेजने का फैसला कर लिया। इसके लिए बजाप्ता इंडिगो प्लेन को रिजर्व कर लिया गया है तथा विधायकों को बैग और बैगेज के साथ सीएम हाउस पहुंचने को कहा गया है।

सभी विधायकों को रायपुर एयरलिफ्ट करेंगे

जानकारी मिली है कि हेमंत सोरेन समेत सत्ताधारी खेमे के सभी विधायक विशेष विमान से रायपुर जा रहे हैं। निकलने से पहले सीएम हाउस में विधायकों की बैठक हो रही है। उधर सूचना है कि रायपुर में मेयफेयर गोल्ड रिसोर्ट को दो दिन के लिए बुक किया जा चुका है और वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

swatva

आज रद्द हो सकती विधानसभा सदस्यता

इसबीच यह भी खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता आज ही रद्द हो सकती है। इसके संकेत भी मिलने लगे हैं और अफवाहों का भी बाजार गरम है। हेमंत सोरेन इस समय दोहरी मुश्किल में फंस गए हैं। एक तो राजनीतिक अनिश्चितता और विधायकी रद होने का खतरा, दूसरे दुमका में अंकिता कांड के बाद उनकी सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी बुरी तरह घिर गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here